आज सुबह करीब 04.30 बजे एक भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो को गंभीर हालत में पोंटा साहिब सिविल हॉस्पिटल रेफेर किया गया है | घायलों को 108 कर्मियों ने लोगो की सहायता से रोड तक लाया गया ये गाडी सेब का गता ले के रोहडू जा रही थी जो की शिलाई रोहनाट रोड पर नाईल के पास 200 फुट गहरी खाई में गिर गयी | मृतक की पहचान रजत उम्र 30 वर्ष व् घायलों की पहचान सुनील उम्र लगभग 32 वर्ष व भूपेंदर उम्र 35 वर्ष हुई है | ये सभी पानीपत हरियाणा निवासी बताये जा रहे है |
108 एम्बुलेंस के EMT उदय व पायलट अमित रोहनाट की तरफ किसी मरीज को लेने जा रहे थे ने खाई में किसी के चिल्लाने की आवाजे सुनी व बहादूरी से काम लेते हुए घायल लोगो को लगभग 200 गहरी खाई से निकाला | वही 108 कर्मियों ने बताया की जब उन्होंने शिलाई पुलिस स्टेशन में फ़ोन किया तो ये बोला गया की हमारे पास कोई गाड़ी नहीं है हम इतनी दूर कैसे आए इसके बाद पास के गाव वालो की सहायता से घायलों को 200 फुट गहरी खाई से बाहर निकला गया |