आदर्श कन्या विद्यालय पांवटा साहिब में होगी ऑनलाइन एडमिशन

 

पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पांवटा साहिब के प्रशासन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है कि स्कूल छात्राओं की भर्ती अगली कक्षाओं में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म के माध्यम से करेंगे। प्रधानाचार्य श्री रविंद्र कुमार ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

कक्षा  6 से कक्षा 12 में प्रवेश लेने वाली छात्राएं 7018430697,(प्रधानाचार्य) 8219759998,(विज्ञान संकाय)8629847430,(कला संकाय) 85806699003,(वाणिज्य संकाय) 8219990226 (अधीक्षक) मोबाइल नंबर पर या व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी हासिल करके ऑनलाइन फार्म भरकर शैक्षणिक सत्र 2020- 21 के लिए ऑनलाइन एडमिशन ले सकती हैं । यह प्रक्रिया 30 अप्रैल 2020 से शुरू हो जाएगी। विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रधान सुमन कौंडल ने बताया कि इस समय तीन होकर। अगली कक्षाओं में गई हुई नियमित छात्राओं की पढ़ाई व्हाट्सएप संदेश समूह के माध्यम से जारी है उन्हीं व्हाट्सएप संदेश समूह के माध्यम से छात्राओं को संदेश दे दिया जाएगा ताकि छात्राएं समय पर कक्षा 6 से कक्षा 12 तक ऑनलाइन एडमिशन ले सकें।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!