शिलाई विधानसभा क्षेत्र की हालत कांग्रेस कार्यकाल में बद से बतर होती जा रही । कांग्रेस सरकार झूटी घोषणा butए कर रही है और अधूरी योजनाओ के उद्धगाटन कर रही है ।यह बात शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने प्रेस नोट जारी कर के कहा वर्तमान सरकार ने लाखो करोड़ो की घोषणाए कर रही है परन्तु एक भी योजना सिरे नही चड़ पा रही । शिलाई विधानसभा में में कमरऊ उपतहसील का दर्ज तो बड़ा दिया परन्तु आज तक तहसीलदार की नियुक्ति नही हुई ।
2 महीनो से छोटा तहसीलदार भी नही है । क्षेत्र के लोगो को काफी समस्या उत्पन हो रही है । उन्होंने पूर्व विधायक हर्ष वर्धन पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व विधायक शिमला में बैठ कर क्या कर रहे जब वो एक तहसीलदार की नियुक्ति तक नही करा सकते सरकार में पूर्व विधायक केबिनेट रैंक का दर्जा हासिल किए हुए है या ये दर्जा सिर्फ अधूरी योजनाओ के उद्धगाटन के लिए दिया गया है । 15 दिन के अन्दर अगर तहसीलदार की नियुक्ति नही होती तो तेहसील का घेराव् किया जाएगा । सरकार झूटी घोषणाए छोड़ कर खाली पद्दो को भरने पर ध्यान दे और जो योजना चल रही है उसे ठीक से चलाने का प्रावधान किया जाए ।शिलाई की जनता कांग्रेस सरकार की झूटी घोषणाओं से तंग आ गई है जिसका जबाब क्षेत्र की जनता आने वाले चुनाव में देगी ।