मेडिकल कॉलेज नाहन में कोविड लैब बनाने का कार्य प्रारम्भ , यही होंगे कोविड सम्बन्धी सभी टैस्ट , शिमला और टांडा नहीं भेजना पड़ेगा सेंपल

डा. यशवंत सिंह परमार मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में कोविड लैब स्थापित की जा रही है, जिसका कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इस लैब में कोविड सम्बन्धी सभी टैस्ट किए जाएंगे और कोविड टेस्ट के लिए अब सैंपल इंदिरा गांधी मैडिकल कॉलेज शिमला और टांडा मैडिकल नहीं भेजना पड़ेगा।

विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने आज उपायुक्त डा. आर.के. परूथि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. के.के. पराशर, व मैडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ महत्वपूणर््ा बैठक में भाग के उपरांत यह जानकारी प्रदान की।
डा. बिन्दल ने बताया कि जिला आयुर्वेद अस्पताल भवन की एक मंजिल को कौविड लैब व शेष मंजिलों को कौविड अस्पताल बनाया जा रहा है इससे अब रोगियों के कौविड सैंपल टैस्ट के लिए शिमला, टांडा सैंपल नहीं भेजने पड़ेंगे।डा. बिन्दल ने आगे बताया कि कौविड के दृष्टिगत आयुर्वेद अस्पताल, नाहन के लिए डिग्री कॉलेज नाहन के पुराने सांईस ब्लाक को आवंटित किया गया है। इस भवन में  आयुर्वेद अस्पताल के लिए पंचकर्म और ओपीडी आदि के दृष्टिगत आवश्यक निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

डा. बिन्दल ने आज इन सभी कार्यों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण भी किया और अधिकारियों से आग्रह किया कि शीघ्र अति शीघ्र इन कार्यों का निर्माण पूरा किया जाए।  उधर, डा. बिन्दल ने प्रदेश के बार्डर से सिरमौर आने वाले हिमाचलवासियों के लिए कौविड के आवश्यक प्रोटोकॉल के सम्बन्ध में  उपायुक्त आर.के. परूथि, पुलिस अधीक्षण अजय कृष्ण शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका, एसडीएम विवेक शर्मा मुख्य चिकित अधिकारी पराशर, बीएमओ डा. मोनिशा अग्रवाल के साथ संयुक्त बैठक की। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों से आग्रह किया कि यह सुनिश्चत किया कि आवश्यक प्रोटोकॉल के तहत बाहरी राज्यों से अपने घर आने वाले लोगों को सिरमौर आने में कम से कम असुविधा के साथ प्रवेश दिया जाए।डा. बिन्दल ने आज नाहन शहर में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा सड़क निर्माण और टाईलों के कार्य का निरीक्षण भी किया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!