उपमंडल पांवटा साहिब के मैन बाजार में नगरपालिका की एक दुकान की किराये की नीलामी को लेकर अहम बैठक की गयी। जिसमे मैन बाजार में हॉस्पिटल के साथ बनी दुकान को किराये पर देने के लिए बोली लगाई गयी जिसमे शहर के कई व्यापारियों ने भाग लिया।
नगरपालिका के लिपिक बारू राम शर्मा ने बताया की इस दुकान की सरकारी बोली सेंतीस सौ रुपए से शुरू की गयी जिसके बाद से ये बोली बढ़कर 15 हजार 300 रूपए तक गयी। बारू राम शर्मा ने बताया कि ये दुकान तजेन्दर सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 ने सबसे अधिक बोली लगाकर अपने नाम की। इस दौरान बोली में एसडीएम एच एस राणा सहित नगर पालिका अध्यक्षा कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा पार्षद सीमा देवी राजेंद्र सिंह मान इंद्र प्रीत कौर संदीप बतरा व शहर के कई व्यापारी मौजूद थे।