(विजय ठाकुर) गर्भवती महिला की मौत के बाद सोलन में बखेड़ा हो गया है। प्रभावित परिवार ने सोलन अस्पताल प्रशासन पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। महिला के परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही गर्भवती महिला की मौत हुई है। महिला की मौत के बाद उसके पति ने जिला प्रशासन से ड्यूटी में कोताही बरतने पर महिला चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात पति अपनी गर्भवती पत्नी अनीता रानी (25) की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में लाया था, लेकिन वहां पर मौजूद महिला डॉक्टर करीब डेढ़ घंटे तक बातों में मशगूल रही ओर महिला की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। करीब डेढ़ घंटे बाद वहां के सहायकों ने महिला को एक इंजेक्शन लगा कर घर भेज दिया, लेकिन सुबह के समय महिला की तबीयत दोबारा खराब हो गई ओर उसे जब अस्पताल लाया गया, तो उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित पति ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि ड्यूटी में कोताही बरतने पर महिला चिकित्सक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि सही समय पर इलाज न होने के चलते उसकी पत्नी आज इस दुनिया में नहीं है। जब इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महेश गुप्ता से पूछा गया तो वह इस मामले पर मिट्टी डालते नजर आए। उन्होंने किसी भी जांच से पहले ही चिकित्सक को निर्दोष साबित करने की कोशिश भी शुरू कर दी, लेकिन बाद में यह आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच करेंगे और जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।