गुड़िया रेप और मर्डर केस के आरोपी नेपाली सूरज का पोस्टमार्टम आज शिमला के IGMC अस्पताल में भारी सुरक्षा बल के बीच किया गया। करीब 5 बजे शव लेकर करीब 5 दर्जन पुलिस जवान अस्पताल पहुंचे। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। किसी भी व्यक्ति को शव के समीप नही जाने दिया गया यही नही मीडिया कर्मियों को भी आसपास नही जाने दिया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए डॉक्टरों की टीम पहले ही मौके पर मौजूद थी। बिना समय गंवाए शव का पोस्टमार्टम शुरू किया गया।गौर हो कि देर रात सूरज के सहयोगी राजू नेपाली ने लॉकअप में ही पटककर सूरज की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान सूरज सरकारी गवाह बनने के लिए राजी हो गया था लेकिन राजू को यह बात नागवार गुजरी और मध्यरात्रि में उसकी हत्या कर दी।उधर स्थानीय लोगों को जैसे ही इस बात की भनक लगी वो भड़क गई। उनका आरोप था कि जानबूझकर गवाहों और सुबूतों को मिटाने के प्रयास किये जा रहे है। जोसके बाद भीड़ ने कानून को हाथ मे ले लिया और कोटखाई थेन का घेराव कर पथराव कर दिया।पथराव के दौरान घायल हुए 2 पुलिसकर्मियों को भी IGMC में उपचार के लिए लाया गया। जहाँ उनका उपचार जारी है।