Khabron wala
थाना इंदौरा की ठाकुरद्वारा पुलिस ने सोमवार को एक और नशा तस्कर को लाहन सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इंदौरा इंस्पैक्टर आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी उपनिरीक्षक चमन सिंह अपनी टीम सहित उलेहड़िया गांव में रूटीन गश्त पर थे तो इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उलेहड़िया गांव का एक व्यक्ति घर में अवैध रूप से लाहन तैयार कर बेचने का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने स्थानीय गवाहों को साथ लेकर बताए गए स्थान पर दबिश दी।
तलाशी के दौरान घर के पीछे से पीले रंग की प्लास्टिक की कैनी में भरी हुई लगभग 6,000 मिलीलीटर लाहन बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी की पहचान गगन कुमार पुत्र जिता, निवासी गांव व डाकघर उलेहड़िया उपतहसील ठाकुरद्वारा के रूप में की। आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर लाहन को कब्जे में लिया गया। इंस्पैक्टर पठानिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।









