शडयार मे जिला बाल संरक्षण इकाई ने बच्चो से जुड़े कानूनों, गुड टच एंड बेड टच व बाल बालिका संरक्षण योजना की दी जानकारी
जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर व बाल विकास परियोजना कार्यालय पाँवटा के सयुंक्त तत्वावधान द्वारा शडयार स्थित राजकीय उच्च पाठशाला मे एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का मुख्य उदेश्य बच्चो से जुड़े सभी कानूनों व नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना व सरकार व विभिन्न विभागो द्वारा बच्चो के संरक्षण सम्बन्धी चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था ।
साथ ही गुड टच एंड बेड टच के बारे मे बच्चो को जागरूक करना था । शिविर मे जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी सोहन सिंह ने जिला बाल संरक्षण इकाई का परिचय व किशोर न्याय अधिनियम 2015 कानून, गुड टच एंड बेड टच व चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे,बाल विवाह निषेध कानून व बाल मज़दूरी निषेध कानून की जानकारी दी । परामर्शदाता परवीन अख्तर ने पौक्सौ एक्ट 2012 । आउटरीच वर्कर आईशा ने बाल बालिका संरक्षण योजना की जानकारी दी ।
शिविर मे निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग हि.प्र. द्वारा लिंगभेद पर निर्मित एनीमेशन फिल्म मुस्कान प्रदर्शित कर विद्यार्थियों व लोगों को जागरूक किया गया । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर समूहगान प्रस्तुत किया व नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।