डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार दिए जाने से लेकर सजा सुनाए जाने के बीच बाबा के डुप्लीकेट ने सभी के होश उड़ दिए थे। राम रहीम का डुप्लीकेट होने का इनपुर हरियाणा सरकार को मिला था। खुफिया एजेंसियों का यह इनपुट था कि बाबा का एक डुप्लीकेट तैयार किया गया है, जिसे डेरामुखी के स्थान पर आगे किया जा सकता है। यह डुप्लीकेट उसी तरह का है, जैसा कि आतंकी संगठन तैयार करते हैं।
…और जब डुप्लीकेट राम रहीम की खबर ने उड़ा दिए थे सुरक्षा एजेंसियों के होश
प्रवीण पाण्डेय/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 29 Aug 2017 07:28 PM IST
केंद्र से लेकर राज्य सरकार के बीच हुई मंत्रणा के बाद यह तय हुआ कि इतने सारे इनपुट के बीच डेरा मुखी को यहां तक लाना जरूरी था। कानूनविदों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यदि डेरामुखी यहां नहीं आता और रामपाल प्रकरण की तरह कोर्ट डेरामुखी को डेरे से निकाल कर पेश करने का आदेश देता तो हालात और गंभीर होते। जिसके बाद शुरू हुआ मोलभाव। कई दौर की बातचीत के बाद डेरामुखी ने अपने पूरे परिवार को डेरे से बाहर लाने की शर्त रखी। शर्त तत्काल मान ली गई। 25 अगस्त को दोपहर बाद डेरामुखी को पेश होना था, जिसकी पुष्टि 24 अगस्त को रात 12 बजे के बाद हुई।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार दिए जाने से लेकर सजा सुनाए जाने के बीच बाबा के डुप्लीकेट ने सभी के होश उड़ दिए थे। राम रहीम का डुप्लीकेट होने का इनपुर हरियाणा सरकार को मिला था। खुफिया एजेंसियों का यह इनपुट था कि बाबा का एक डुप्लीकेट तैयार किया गया है, जिसे डेरामुखी के स्थान पर आगे किया जा सकता है। यह डुप्लीकेट उसी तरह का है, जैसा कि आतंकी संगठन तैयार करते हैं।
…और जब डुप्लीकेट राम रहीम की खबर ने उड़ा दिए थे सुरक्षा एजेंसियों के होश
प्रवीण पाण्डेय/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 29 Aug 2017 07:28 PM IST
केंद्र से लेकर राज्य सरकार के बीच हुई मंत्रणा के बाद यह तय हुआ कि इतने सारे इनपुट के बीच डेरा मुखी को यहां तक लाना जरूरी था। कानूनविदों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यदि डेरामुखी यहां नहीं आता और रामपाल प्रकरण की तरह कोर्ट डेरामुखी को डेरे से निकाल कर पेश करने का आदेश देता तो हालात और गंभीर होते। जिसके बाद शुरू हुआ मोलभाव। कई दौर की बातचीत के बाद डेरामुखी ने अपने पूरे परिवार को डेरे से बाहर लाने की शर्त रखी। शर्त तत्काल मान ली गई। 25 अगस्त को दोपहर बाद डेरामुखी को पेश होना था, जिसकी पुष्टि 24 अगस्त को रात 12 बजे के बाद हुई।