(विजय ठाकुर)जिला सोलन के पुलिस थाना नालागढ़ के थाना प्रभारी पर चालक की पिटाई करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत चालक द्वारा डीएसपी को भी सौंपी गई है। नाकावंदी के दौरान सिरसा पुल पर पुलिस ने चालक से गाड़ी के दस्तावेज मांगे। इसके बाद चालक ने दस्तावेज दिखा दिए। लेकिन पुलिस संतुष्ट नहीं हुई।
चालक का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने दबंगई दिखानी शुरू कर दी। ड्राईवर संदीप सिंह का आरोप है कि उसे डंडे से पीटा गया। गाड़ी के मालिक गुरदीप सिंह का कहना है कि बेवजह चालक से मारपीट की गई है। अगर दस्तावेज में कोई कमी थी तो कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उनके मुताबिक शिकायत डीएसपी को सौंप दी गई है। गुरदीप सिंह का यह भी कहना है कि वह एसएचओ से मिलने भी गए, लेकिन उनका व्यवहार सहयोगात्मक न होकर नकारात्मक था। उनका कहना है कि थाना प्रभारी ने यहां तक कहा कि गुरुद्वारा नहीं है कि जब चाहे आ जाएं ओर चले जाएं।
चालक का आरोप है कि एसएचओ ने गाड़ी नहीं छोडऩे की धमकी भी दी है। उधर डीएसपी नालागढ़ साहिल अरोड़ा का कहना है कि मामला सामने आया है जिसे सुलझा दिया गया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत वापस ले ली है।











