नाहन – स्वतंत्रता दिवस में परिवहन मंत्री जीएस बाली फहराएगें राष्ट्रीय ध्वज

You may also likePosts

71वें स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आगामी 15 अगस्त को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। परिवहन, तकनीकी शिक्षा, खाद्य आपूति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री जीएस बाली समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगें ।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने आज यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह के प्रबन्धों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होेने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ आरंभ होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण करने के उपरांत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। उन्होने बताया कि परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट एंड गाईड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। इससे पहले  मुख्य अतिथि द्वारा नाहन शहर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करके स्वतंत्रता संग्राम व मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले रंणबांकुरों को श्रद्धांजलि देगें।
उपायुक्त ने नगर परिषद नाहन को चौगान की सफाई व अन्य मुरम्मत कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को समारोह स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने तथा आईपीएच विभाग को पानी इत्यादि की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने स्थानीय प्रशासन को वर्षा इत्यादि की स्थिति में जिला परिषद भवन में वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए ।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होने निर्देश दिए कि सांस्कृतिक कार्यक्रम देश- भक्ति और प्रदेश की संस्कृति पर आधारित होने चाहिए। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी समारोह स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि परेड का पूर्वाभ्यास 11 से 13 अगस्त तक चौगान में पुलिस विभाग द्वारा करवाया जाएगा ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी, आदेश्क होमगार्ड श्री राकेश  सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रस्कॉन , सहायक आयुक्त एसएस राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!