देर रात 2 कारों की जबरदस्त टक्कर होगई जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गऐ हैं। हादसा देर रात करीब 11 बजे पांवटा के भूपुर में दो कारो की आमने सामने से टक्कर हो गई।
g
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारूति 800 कार HP 17D 2442 से कुछ लोग गिरीनगर, नाहन जा रहे थे कि अचानक सामने से आरही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार मनीष(17) पुत्र धर्मपाल निवासी किशनकोट की टांग में फ्रैक्चर तथा सोमा (13) पुत्री शेरसिंह निवासी किशनकोट के नाक पर चोटें आई हैं।
दूसरी ओर नाहन की ओर से आरही तेज रफ्तार कार का चालक टक्कर के बाद कार मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया है। बाद में स्थानीय लोगों ने 108 को फोन कर घायलों को पांवटा के सिविल अस्पताल पहुंचाया।