पावंटा साहिब सिरमौर मल्टी एक्सेल ट्राला सोसाइटी द्वारा बद्रीपुर चौक पर राष्टीर्य राजमार्ग जाम

 

सिरमौर मल्टी एक्सल ट्राला सोसाइटी के सदस्यों ने नेशन हाईवे ७ को बद्रीपुर चौक पर पूरी तरह जाम कर दिया | मौके पर के पुलिस उच्च अधिकारी भरी सुरक्षा बालो के साथ मौजूद रहे | एस डी ऍम पावंटा साहिब भी मौके पर पहुंचे | सिरमौर ट्रक यूनियन व् सिरमौर ट्राला सोसाइटी का माल को ढोने को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था | जिसके बाद आज शाम को दोनों गुटों में मारपीट के बाद सिरमौर  मल्टी  एक्सेल ट्राला सोसाइटी के लोगों ने बद्रीपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!