खबर के मुताबिक मलबे में से 46 शवों को बरामद कर लिया गया है। सोमवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। हालंकि उम्मीद इस बात की जाहिर की जा रही है कि मलबे के नीचे दबे तमाम शवों को निकाल लिया गया है, लेकिन प्रशासन फिर भी तलाश करना चाहता है। 43 शव एक साथ बस के अंदर से ही बरामद किये गए है। इस बस का कोई यात्री जीवित नहीं बचा है।
जानकारी के मुताबिक वॉल्वो बस के दो मृतकों को सुबह ही निकाल लिया गया था, दूसरी बस में 43 यात्रियों की मौत हुई है। जबकि एक बाइक सवार हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार सेना का जवान था। 23 शवों की पहचान कर ली गई है। दरअसल चम्बा से मनाली जा रही बस के यात्रियों के बचने उम्मीद कम थी क्योकि लाखो टन मलबा बस हाईवे से करीब डेढ़ किलोमीटर नीचे घसीटते हुए ले गया था जहाँ तक पहुंचने में रेस्क्यू टीम को भी करीब 12 से 14 घंटे लग गए थे। बहरहाल डीसी संदीप कदम ने 46 मौत की पुष्टि की है। दीगर है कि हादसे में आठ घायल हुए है, जिसमे से दो गंभीर घायलों को शिमला रैफर किया गया है। हादसे में पांगी कांग्रेस अध्यक्ष देविंदर की भी मौत हुई है।