शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने मस्तभोज के शरली पंचायत का दौरा किया । शरली पहुचने पर विधायक बलदेव तोमर ने देखा की आंगनबाड़ी भवन टूटी हुई थी । स्थानीय ग्रामीण जगत चौहान, सतपाल, सोहन सिंह, ख़ुशी राम , लाल सिंह, तोता राम, शुरबिर सिंह,ओम प्रकाश, ग्यारु राम व् मदन सिंह से पूछने पर पता चला की कांग्रेस समर्थित प्रधान की दबंगाई ग्राम पंचायत में इस कदर है कि उन्होंने बिना मंजूरी और ग्रामीणों के विरोध करने के बाद भी सरकारी भवन को तोड़ डाला ।
स्थानीय गामीणो ने बताया कि आंगनबाड़ी भवन की मर्मरत करा के एक साल भी पूरा नही हुवा था और भवन भी ठीक था परन्तु पंचायत प्रधान बिना किसी मंजूरी के ही भवन को तोड़ दिया । शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि इस बात को वो नाहन व् शिमला में उठायेगे व् प्रधान के खिलाप ऍफ़ आई आर दर्ज कराने के लिए व् पंचायत प्रधान को बर्खास्त करने के लिए प्रशाशन को कहेंगे और आगामी विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को उठाएँगे ।