सराहां में स्कूटी सवार ने बच्चे को रौंदा, चालक समेत तीन बुरी तरह जख्मी

शर्मा आरडी- सराहां कस्बे में स्कूटी सवार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलावस्था में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। सिर में गहरी चोटें होने के चलते उन्हें यहां प्राथमिक उपचार दिया गया जहां से एक को मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि चालक दीपक यहां एक दुकानदार के पास कार्य करता है। तेजरफ्तार स्कूटी चालक के साथ बनाह कि सेर निवासी आशीष भी बैठा था। पुराने अड्डे के समीप स्कूटी HP-16 6860 अनियंत्रित होकर एसवीएन स्कूल के तरुण से टकरा गई। तरुण स्कूल से घर लौट रहा था। जो अब सिर की चोट के चलते अस्पताल में उपचाराधीन है। स्कूटी चालक ने यदि हेलमेट पहने होता तो सिर में गंभीर चोटें न् लगती। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may also likePosts

स्कूली बच्चों की सुविधा के साथ ही जाम से बचने के लिए वैसे तो सराहां बाजार में वन वे नियम लागू है लेकिन इसमें दो पहिया वाहनों को छूट है इसी का फायदा उठाकर ये दो पहिया वाहन चालक सरेआम नियमों को रौंद रहे हैं। इनमें से अधिकतर नाबालिग होते हैं। ये बच्चे नियमों को ताक पर रखकर कुछ इस तरह स्कूटी व बाईक से फर्राटे भरते हैं जिससे कि बार तो राहगीरों की जान मुट्ठी में आ जाती है। बेलगाम अधिकतर वाहन चालकों के पास ड्राईविंग लाइसेंस तक नहीं हैं। हेलमेट न् लगाना यह अपनी शान के विपरीत मानते हैं। यदि समय रहते इन्हें नहीं रोक गया तो यहां हादसे बढ़ सकते हैं। हालांकि एसएचओ जय राम डोगरा ने कहा कि पुलिस समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक करती है और जांच के दौरान पकड़े जाने वालों के विरुद्ध नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाती है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!