सिरमौर पुलिस में 152 तबादले, तमाम थानों को नएSHO

सिरमौर के एसपी रोहित मालपानी ने बुधवार को  बड़ा फेरबदल किया है। कांस्टेबल से इंस्पेक्टर रैंक के 152 तबादले हुए हंै। नाहन के एसएचओ  जसबीर सिंह को पावंटा साहिब में थाना प्रभारी लगाया गया है। संगड़ाह से अशोक चौहान को नाहन में  एसएचओ  पद पर ही बदला गया है।

पुलिस लाइन  से संजय कुमार को कालाअंब में एसएचओ के पद पर ट्रांसफर किया गया है। सब इंस्पेक्टर सेवा सिंह को पावंटा साहिब से माजरा थाना का एसएचओ  लगाया गया है। माजरा से बीरु अहमद को पच्छाद  में एसएचओ के पद पर  भेजा गया है। शिलाई के एसएचओ दुला राम को नाहन पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया है। राजबन  चौकी प्रभारी सुभाष चंद  को  पावंटा साहिब भेजा गया है। गुन्नुघाट चौंकी से एएसआई किशोर को नई खुली चौकी फट्टी पटेल ट्रासंफर किया गया है। पुलिस लाइन से पदम देव को गुन्नुघाट चौकी प्रभारी में तैनाती दी गई है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!