(विजय ठाकुर)हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की पंचायत नौहली के बटधार गांव की कैंसर से पीड़ित गरीब छात्रा के परिजनों ने बेटी के उपचार के लिए मदद की गुहार लगाई है। जिंदगी और मौत से जूझ रही छात्रा पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। शिवानी शर्मा (19) पुत्री दयानंद शर्मा जुलकानगर गुरदासपुर पंजाब में बीएससी नर्सिंग की छात्रा है।
दयानंद शर्मा बटधार गांव में छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। उनकी बेटी पिछले दिनों अवकाश पर घर आई,तथा 23 जून को उनकी बेटी के मुंह में अचानक छाले पड़ गए। इस दौरान उसे खून की उल्टी भी हुई। परिजनों ने शिवानी को जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया। ब्लड कैंसर की रिपोर्ट सामने आने पर चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। शिवानी के उपचार के लिए चिकित्सकों ने 15 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान बताया है। उपचार का खर्च उठाने में गरीब परिवार पूरी तरह असमर्थ है। पीजीआई प्रबंधन ने परिजनों को एक महीने के भीतर 15 लाख की राशि जमा करवाने को कहा है ताकि शिवानी को दोबारा नई जिन्दगी मिल सके ।