(जसवीर सिंह हंस ) शिमला के कोटखाई में दसवीं की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप और हत्या मामले में हिमाचल सरकार ने सीबीआई जांच करवाने का फैसला लिया है। शिमला के अलग अलग स्थानों पर हुए धरना प्रदर्शन, चक्का जाम की घटनाओं के बाद सरकार को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा।
सीएम वीरभद्र सिंह ने ताजा हालातों की जानकारी लेने के बाद इस मामले को सीबीआई के हवाले करने का फैसला लिया है। अब यह मामला हिमाचल पुलिस के हाथों से सीबीआई के पास जाएगा। जांच एजेंसी अब इस मामले की जांच करेगी। इससे पहले ठियोग और कोटखाई में पुलिस को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पब्लिक ने पुलिस अफसरों की गाड़ियां फोड़ डाली और थाने पर पथराव किया। ये सभी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।