ट्रक की टक्कर से रेन रैशेल्टर धवस्त , घायल चालक हॉस्पिटल में भर्ती |

टमाटर की ढुलाई में जुटे सिरमौर के ट्रांसपोर्टर दिनरात एक किए हुए हैं। घोर कंपीटिशन के चलते उन्हें नींद की भी परवाह नहीं है। जिससे हमेशा जान जोखिम में डालकर वाहनों को दौड़ाया जा रहा है। दुर्घटनाओं के पीछे यह भी अहम कारण है। हालांकि नाहन सराहां के मध्य पड़ने वाली धूंध भी सड़क हादसों की वजह बनती है। नाहन.शिमला एनएच पर धरयार में आधी रात को कुछ ऐसा ही हुआ जब टमाटर शिमला मिर्च छोड़कर दिल्ली से वापिस आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेन शेल्टर में घुस गया।

गनीमत रही कि रेनशेल्टर ने इसे रोक दिया अन्यथा यह सीधा मकान पर गिरता जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। सराहां के समीप भैलन निवासी बिशन सिंह के इस एचपी 71 5368 को हरीश चला रहा था। सड़क हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई हैं। ट्रक में ड्राईवर के अकेले होने के चलते सुबह 4 बजे लोगों को हादसे का पता चला जिसे तत्काल नाहन हस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है। बहरहाल टमाटर शिमला मिर्च की ढुलाई के लिए छिड़ा कंपीटिशन अन्यो  पर भी भारी पड़ सकता है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!