पाँवटा साहिब : सुखराम चौधरी को कोबरा सांप व भितरघाती बताने की निन्दा

आज दिनांक ग्राम पंचायत धोलाकुआँ में बाहती समाज के बुद्धि जीवी वर्ग की एक आपात सभा का आयोजन स्थानीय पंचायत प्रधान मलकीत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें ग्राम हीरपुर में बाहती बिरादरी की सभा में पूर्व सी पी एस चौधरी सुखराम के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग कर सकता है वह व्यक्ति कभी भी समाज का हितेशी नहीं हो सकता। समाज एेसेे लोगों को कभी माफ़ नहीं करेगा। चौधरी सुखराम इस बिरादरी की शान है । इनके रूप में समाज को एक नयी पहचान मिली तथा नयी दिशा मिली हैं! इनके सी पी एस रहते हुए समाज के सभी वर्गों का एक सामान विकास हुआ।

आज समाज के नाम पर टिकट मगने वाले व्यक्ति पहले समाज का अपना बिरादरी में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करें की उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में बाहती समाज के उथान के लिए क्या किया? इस समाज के कितने लोगों की मदद की ? कितनी ग़रीब लड़कियों की शादियाँ कराई? कितनी विधवा महिलाओं अथवा अपंगो की मदद की?
समाज को भ्रमित करने वाले लालचीं लोगों का समाज विरोध करेगा तथा बिरादरी के लोगों से अपील की जाती है की इस प्रकार के लालचीं लोगों से सचेत रहे क्योंकिें वे दूसरे लोगों के साथ मिलकर समाज विरोधी कार्य कर सकते है!बिरादरी से जिस भी व्यक्ति को टिकट मिलेगा बिरादरी उसका पूरा समर्थन करेगी ।इस सभा में स्थानीय प्रधान मलकीत सिंह , उपप्रधान श्री सुरेंन्द्र पाल,पूर्व बी डी सी सदस्य गुलज़ारी लाल,रघुवीर सिंह पुर्व बीडीसी सदस्य,धर्म पाल नंबरदार, राजेश चौधरी,जसपाल चौधरी,भूरा राम,भगवान दास,पूर्व प्रधान हेमराज,सीता राम,महेन्द्र सिंह फौजी,कमल सिंह,रजनीश कुमार,पुर्व बीडीसी चेयरमैन पुष्पा चौधरी,पुर्व प्रधान सैनवाला राममुर्ति,पुर्व प्रधान रणधीर सिंह माजरा,उपप्रधान तरसेम सिंह इत्यादि बाहती समाज के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहें!

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!