(जसवीर सिंह हंस) पांवटा साहिब में परिवर्तन रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आज पांवटा साहिब पहुंचे। यहां पहुंचने पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पांवटा साहिब में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए नड्डा ने खबरोंवाला के संपादक द्वरा पूछे जाने पर की क्या भाजपा पांवटा साहिब से विधानसभा चुनावो में कोई नया चेहरा सामने ला सकती है कहा कि ये पार्टी का आन्तरिक मामला है समय आने पर तय किया जायेगा इससे ये भी हो सकता है कि कही मदन शर्मा ही भाजपा टिकट टिकट न ले आये क्यूंकि मदन शर्मा जे.पी. नड्डा के करीबी माने जाते है | वही पांवटा साहिब भाजपा में गुटबाजी को लेकर का कहना था कि किसी अन्य को इस मामले पर चिंता करने की जरुरत नहीं है व मामले पर बात करेंगे व पार्टी इस मामले पर भी बात करेगी | वही भाजपा के सदस्य को पार्टी दवरा नोटिस दिए जाने पर वो ऐसी किसी जानकारी के होने से की बात कहकर बात टाल गये | वहीं आज परिवर्तन रैली शिलाई विधायक बलदेव तोमर के विधानसभा के लिए रवाना हुई । इस मौके पर जिला अध्यक्ष चौधरी सुखराम, नाहन विधायक राजीव बिंदल, शिलाई विधायक बलदेव तोमर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मदनमोहन शर्मा, नप उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।
गोरतलब है कि पाँवटा भाजपा कई धडो में बिखरती नजर आ रही है ये सब हिमाचल प्रदेश की राजनीती का ही असर दिख रहा है क्यूंकि जहा एक और प्रदेश में भाजपा जे.पी. नड्डा व धूमल गुटों में बिखरती नजर आ रही है वही पाँवटा साहिब में भाजपा से टिकट के दर्जनों दावेदार है | सब अलग अलग जे.पी. नड्डा व धूमल गुटों से तालुक रखते है | परन्तु इस समय सबसे ऊपर व मजबूत टिकट की दावेदारी मदन शर्मा की मानी जा रही है क्यूंकि मदन शर्मा जे.पी. नड्डा के करीबी माने जाते है |
इससे सुखराम चौधरी को भारी भाग दोड़ करनी पद रही है व शायद उनकी पार्टी के भीतर मोजूद विभीषण ही पूरा होने से रोक सकते है | व चुनावो में यदि किसी दाव पेंच से टिकट ले भी आय तो पार्टी के भीतर मोजूद विभीषण उनकी किस्ती बीच नदी में डुबोने की पूरी तेयारी करके बैठे है | पार्टी में टिकट के अन्य दावेदारों में नरेश खापडा , बलजीत सिंह नागरा ,रामलाल शर्मा ,सुधीर गुप्ता , संजय कोशल , शिव सिंह ओसवाल , मनीष तोमर , अजय मेहता , आदि भी है