(जसवीर सिंह हंस ) आज भारतीय जनता पार्टी के गोयल धर्मशाला तारूवाला में आयोजित दलित स्वाभिमान सम्मेलन में पाँवटा भाजपा को बडी कामयाबी मिली हैं,इस सम्मेलन में पाँवटा विस के भिन्न भिन्न स्थानो के एसी समुदाय के लगभग 267 परिवारो ने माननीय सांसद व एसी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र कश्यप के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की |
गोयल धर्मशाला तारूवाला में एसी जिलाध्यक्ष प्रदीप सहोत्रा की अध्यक्षता में दलित स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें पाँवटा विस से हजारो इस समुदाय से सम्बन्ध रखने वाले पुरुषों व महिलाओं ने शिरकत की!सम्मेलन में शिमला सांसद विरेन्द्र कश्यप,जिलाध्यक्ष सुखराम चौधरी व शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरूषोतम गुलेरिया जी ने विशेष रूप से शिरकत की |
अपने सम्बोधन में विरेन्द्र कश्यप ने देश के सर्वोच्च पद पर दलित समाज से श्री रामनाथ कोविन्द जी के आसीन होने पर सभी को बधाई दी!उन्होंने इस अवसर पर मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धिया जनता के बीच में विस्तार से बताई!उन्होंने कहाँ कि आज मोदी सरकार की योजनाएं पूरे विश्व भर में ख्याति प्राप्त कर रहीं हैं,क्यँकि उनमें से ज्यादातर गरीबो,किसानो व महिलाओं के कल्याण के लिये बनी हैं! उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालो का जोरदार स्वागत किया!उन्होंने अपने सम्बोधन में चौधरी सुखराम की जबरदस्त तारीफ़ की कहाँ कि पार्टी में वह अनुशासित व कर्मठ कार्यकर्ता हैं |
जिलाध्यक्ष सुखराम चौधरी ने अपने सम्बोधन में प्रदेश सरकार व वीरभद्र सिंह को जमकर लताड लगाई!उन्होंने कहाँ कि इस सरकार को एक दिन भी सत्ता में रहने का हक नहीं हैं! उन्होंने कहाँ कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई हैं,भू,खनन व जंगल माफिया चरम सीमा पर हैं!उन्होंने कहाँ कि भाजपा प्रदेश में भी सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सभी समुदायो का विकास करेंगी!उन्होंने कहाँ कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा दलितो का शोषण किया हैं | सम्मेलन में मंडल अध्यक्ष देविन्द्र चौधरी ,वरिष्ट भाजपा नेता डा० प्रेम गुप्ता,बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष तोमर, शमशाद अली, महिला मोर्चा की अध्यक्ष शिवानी वर्मा, सहित दलित समाज के प्रबुद्ध लोग व कार्यकर्ता शामिल हुये |