पांवटा साहिब : आवारागर्द बूलेट सवारों ने किया जनता का जीना हराम , आम आदमी के कट रहे चालान |

(जसवीर सिंह हंस ) गत कुछ महीनो से आवारागर्द बूलेट सवारों ने शहर के लोगो का जीना हराम किया हुआ है कभी पटाके बजाये जाते है कभी महिलायों व लडकियों के पास जाकर रेस तेज करदी जाती है  | गर्ल स्कूल व अन्य स्कूल के बाहर ये आवारागर्द छुट्टी के टाइम पहुच जाते है  | शाम के समय तो बाजारों में भी तेज गति व तेज आवाज में बुलेट व बाइक भागती नजर आती है परन्तु पुलिस केवल चोराहो पर खड़ी आम आदमी को पकड़कर कागजी खानापूर्ति करने में व्यस्त है जबकि आवारागर्द बूलेट व अन्य बाइक सवार गलियों व चोर रास्तो से निकल जाते है |

एसपी ने नाहन से योगराज को पांवटा साहिब में यातायात प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी थी । में एचसी पंकज चंदेल और एचसी आशु को पांवटा साहिब ट्रेफिक में तैनात किया  गया था । रोहित मालपानी ने कहा था कि तीन  आईओ विशेष तौर पर दुर्घटना के कारणों और बढ़ रही दुर्घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे।  इसका ये असर हुआ कि ट्रैफिक पुलिस सहित पुरे थाने का स्टाफ केवल चालान काटने में वयस्त हो गया वही डी.एस.पी ऑफिस के पास से बाइक चोरी हो गयी जिसका अब तक कोई सुराख़ नहीं लग पाया है  |

 

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!