एसपी ने दिये जांच के आदेश , दोषियो पर होगी सख्त कार्यवाही
बेटे और पत्नी ने लगाया दुरव्यवहार का आरोप , हो सख्त कार्यवाही
पांवटा साहिब में 420 मामले में उघौगपति पर थाने में हुए दुर्वयवहार और अत्याचार को लेकर उनके बेटे पुनम चन्द और एक दर्जन उघौगपतियों ने एसपी सोम्या को एसएचओ की शिकायत सौंपी है । जिसके बाद एसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिये है ।
पांवटा साहिब में अस्पताल में जीवन और मृत्यू के बीच झूल रहे रामलाल कच्छावा के बेटे और एक दर्जन उघौगपतियों ने एसएचओ पर जांच कर कार्यववाही की मांग की है । उधर इस मामले में एसपी सिरमौर ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एएसपी विनोद धीमान को आरोपी एसएचओ व पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिये है ।
इस दौरान चैम्बर ऑफ काॅमर्स के सतीश गोयल , वैली आयरण से नवीन अग्रवाल , पवन शर्मा , पूनम गुप्ता , अनिल शर्मा सहित एक दर्जन के करीब उघौगपतियों ने कहा की रामलाल एक उघौगपति है उन्होने होटेल खरीदा है न कि कोई 420 कि है ऐसे में पुलिस का उनकी साथ अपराधियों जैसा सलूक करना पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है ।
उन्होने एसपी को मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है ।
एसपी ने कहा की शनिवार को दोनों ही पार्टीयों को बुलाया था । इस दौरान आशूतोष ने पक्ष रखा की उनके एग्रिमेन्ट के आधार पर कोर्ट ने रामलाल और निरज जैन पर 420 का मुकद्दमा दर्ज किया है । एसपी ने कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नही होगी । और अगर इस मामले में पुलिस दोषी पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।