( जसवीर सिंह हंस ) अपनी मीठी आवाज के बलबूते अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पांवटा साहिब का सिंगर अपना नाम कमा रहा है | केवल 25 साल की उम्र में ही इतनी बड़ी पहचान बना चूका है | दो दिन पहले ही #काली थार #नाम का गाना यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जिसको केवल तीन दिन में लाखो लोग देख चुके है | गुरनव प्रोडकशन हाउस के बैनर तले बने इस पंजाबी गाने को लोगो दवारा काफी पसंद किया जा रहा है |
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्र रहे अरुण उफ़ #शैरी टाक# अब चंडीगढ़ में सिंगिंग कर रहे है | WWW.KHABRONWALA.COM से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए शैरी टाक ने बताया कि उनकी पंजाबी गायन में बचपन से रूचि थी व अब उनका मकसद पंजाबी गायन में बड़ा नाम कमाने के साथ पंजाबी फिल्मो का हिस्सा बनना है तथा जल्द ही वे अपनी अन्य एल्बम भी लांच करेंगे | उन्होंने #काली थार # गाने को इतना रिस्पोंस देने व उनको इतना प्यार देने के लिए के लिए जनता का धन्यवाद किया | उनके गाव शिवपुर के कमल कान्त ने बताया कि शैरी टाक की इस उपलब्धि पर उनके परिवार सहित सारा गाव ख़ुशी से फुले नहीं समां रहा |