पांवटा साहिब : किल्लोड पुल पर यू॰जे॰वी॰एन॰एल॰ओर हिमाचल प्रशासन के बीच हुई बातचीत |

कई दिनो से खोदरी किल्लोड सड़क पर भारी वाहनो के प्रतिबंध पर जारी गतिरोध के बीच आज यू॰जे॰वी॰एल॰के डी॰जी॰एम॰ व पोंटा एस॰डी॰एम॰ ओर डी॰एस॰पी॰ के बीच मोके पर ना होकर बंद कमरे के अंदर बातचीत हुई जिस से साथानिय ग्रामीनो मैं नारजगी देखी गयी , क़रीब पंद्रह मिनट बात यू॰जे॰वी॰एन॰एल॰के डी॰जे॰एम॰किल्लोड पुल पर पहुँचे जहाँ ग्रामीनो की मदद के UJVNL ने भारी वाहनो को प्रतिबंध किया है . चंद सेकंडो बाद दोनो दिनो प्रशासन ने यह तय किया की बातचीत ग्रामीनो के सामने ना होकर बंद कमरे मैं की जाए ।

इसके बाद सेकडो ग्रामीनो ने निर्णय लिया की यदि पुल पर लगे एंगिल के साथ अगर छेड़छाड़ हुई तो हिमाचल के खोदरी मैं स्तिथ पावर हाउस को नहीं चलने दिया जाएगा ओर खोदरी पुल को जाम कर दिया जाएगा । जिसके लिए हिमाचल प्रशासन भी जीमेवार होगा । गोरतलब हो की एस॰डी॰एम॰ पोंटा साहिब ने इस से पहले ग्रामीनो के कहने पर आशवाशन दिया था कि यदि UJVN किल्लोड पुल पर कोई कारवाहि करना चाहता है तो हिमाचल प्रशाशन का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा । यहाँ यह जानना ज़रूरी रहेगा की खोदरी किल्लोड सड़क UJVNL को 1972 से लीज़ पर दी है ओर यह इनहि के कार्यशेत्र मैं आती है जेसा की SDM ओर DSP पोंटा साहिब ने भी कहा था  | अगर पुल से एंगिल हटा तो होगा जन आंदोलन | इस मोके पर विशन सिंह चौहान, उदय राम नेगी, तुलसी राम पुण्डीर, धर्म सिंह चौहान, क़लम तोमर, धर्मेंद्र तोमर, जगदीश चौहान , दीपचंद तोमर , भूप सिंह तोमर, शांति राम तोमर, चतर तोमर आदि लोग मोजूद थे |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!