(जसवीर सिंह हंस ) बीती रात पांवटा साहिब के वार्ड 10 देवीनगर में सातवीं कक्षा में पढ़ रही जसमीत कौर (11) पुत्री चरण सिंह निवासी देवीनगर जब आज सुबह उठी तो बेड के पास उसकी मां ने उसके कटे बाल देखे।उसकी मां राजो देवी ने नीचे सफाई करते अपनी बेटी के बाल कटे पड़े देखे तो वह घबरा गई। जब उसने बच्ची के पिता से पूछा तो उसे भी इस बाबत कुछ नहीं पता था। पिता चरण सिंह ने बताया कि वह रात को स्वयं कुंडी लगाकर सोया था और सुबह उसने ही कुंडी खोली थी। फिर यह नहीं समझ आ रहा कि किसने, कब और कैसे बच्ची के बाल काट दिए। जब उन्होंने देखा तो बाल बच्ची के ही थे जो कि कैंची से कटे लग रहे थे ।

एसएचओ पांवटा देवानंद गुलेरिया ने बताया कि छात्रा के पिता आए थे। लड़की केबाप ने बताया कि रात साढ़े 11 बजे उसकी बेटी के बाल काटे गए हैं। उसने यह भी बताया कि कमरे की कुंडी भी उसी ने लगाई थी और खोली भी उसी ने है। कुंडी लगी हो और दरबाजा बंद हो तो कैसे कोई बाल काट सकता है। पुलिस मामले की जांच की है जिसमे मामल्क झूठा पाया गया है परन्तु ऐसा लग रह है जैसे खुद ही बाल काटे गये हो व बाद में बदनामी के दर से अफवाह फैला दी गयी हो । उन्होंने लोगो से ऐसी अफवाहों से बचने की अपील की है |












