शर्मा आरडी- सिरमौर भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर भजपा के 60 प्लस के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया। मंगलवार को पछाद हल्के सराहां में जिलाध्यक्ष सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में हुई भाजपा कार्यसमिति की आवासीय बैठक में वक्ताओं ने बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर वर्तमान सरकार को जमकर कोसा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री बेल पर चल रहे हैं जिनका ज्यादातर समय अदालतों में बीत रहा है। प्रदेश को माफिया चला रहा है जिसे सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है। सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस से प्रदेश की जनता का मोहभंग हो गया है ओर अब आगामी सरकार भाजपा की बनेगी। जनता भ्र्ष्टाचार में डूबी कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाकर भाजपा को बहुमत दिलाएगी। भाजपा 60 प्लस सीटें लेकर रिकॉर्ड कायम करेगी ओर अपने वायदे के मुताबिक मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह को प्रदेश से बाहर जाना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मान चुके हैं कि प्रदेश में सरकार भाजपा की बनेगी अब तो उन्हें प्रदेश से बाहर भेजने की तैयारी करनी चाहिए।
भाजपा के तेजतर्रार नेता नाहन के विधायक व पार्टी प्रवक्ता राजीव बिंदल ने प्रदेश सरकार को अबतक की सबसे निकम्मी सरकार करार दिया जिसे भृष्ट व रिटायरी लोग चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। वन रक्षक होशियार सिंह व कोटखाई का गुड़िया प्रकरण इसका जीता जागता प्रमाण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार माफिया के दम पर चल रही है जहां उन्हें पूरा संरक्षण मिल रहा है। बिंदल ने कहा कि सिरमौर के पांवटा साहिब में ही 150 से अधिक चोरी, डकैती, लूटपाट, मर्डर व बलात्कार की घटनांए हो चुकी हैं। बिंदल ने कहा कि जिस प्रदेश का आईपीएच मंत्री 90 साल का हो उस प्रदेश में लोगों को पानी के लिए तरसना स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि आईपीएच मिनिस्टर ने सिरमौर में एक भी ऑफिशियल दौरा नही किया। सिरमौर में अधिकतर स्कीमों के फिल्टर खराब हैं ओर लोगों को दूषित पानी पिलाया जा रहा है। गांव की 90 फीसदी सड़कें बन्द पड़ी हैं।
पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने जिला सिरमौर को पिछड़ेपन के मामले में बारहवें स्थान पर पहुंचा दिया है। जबकि सिरमौर में कांग्रेस ने एकछत्र राज किया। पच्छाद के कांग्रेसी नेता गंगूराम मुसफिर तो हमेशा उच्च पदों पर रहे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने सिरमौर को 8 नेशनल हाइवे की सौगत दी लेकिन प्रदेश सरकार ने आजतक इनकी डीपीआर तक नही बनाई । प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत प्रदेश को 950 करोड़ मिलने थे लेकिन प्रदेश सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इस अवसर पर भाजपा नेता बलदेव सिंह भंडारी ने कहा कि वर्तमान सरकार से हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हमेशा अभूतपूर्व विकास हुआ है। भाजपा के एक मुख्यमंत्री को जहां पानी वाले तो एक को सड़क वाले मुख्यमंत्री के तौर पर जाना जाता है। जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री को बेल वाला मुख्यमंत्री जाना जाता है।
इस मौके पर भाजपाइयों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ निंन्दा प्रस्ताव पारित किया जिसमें मुख्यतः जिला सिरमौर के साथ अन्याय शामिल है। इनदिनों अधिकतर सड़कें बन्द पानी व बिजली अधिकारी-मंत्री कानों में रुई डालकर बैठे हैं। वक्ताओं ने मोदी सरकार की उपलब्धियों व कांग्रेस की नाकामियों को जन जन तक पहुचाने का संदेश दिया। यही नहीं अपना बूथ सबसे मजबूत के नारे को भी बुलन्द किया। बैठक में पांचों हल्कों के दर्जनों नेताओं ने हिस्सा लिया। जिनमे मुख्य रूप से प्रदेश के वरिष्ट भाजपा नेता मदन मोहन शर्मा भी मोजूद थे |