गत दिनों पुलिस बल के साथ पहुचे डी.एस.पी. ने यमुनाघाट स्थित एक दुकान शिव शंकर ट्रांसपोर्ट कम्पनी पर छापेमारी की थी | दुकान चलाने वाला आरोपी मोके से पहले फरार हो गया | जबकि दुकान के मालिक ने बताया था कि उसने कुछ महीने पहले ही दुकान किराये पर दी थी | आरोपी उत्तरपदेश के छुटमलपुर का रहने वाला बताया जा रहा था सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कई लोगो से पूछताछ हो चुकी है |
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत मिली थी कि यमुनाघाट स्थित एक दुकान शिव शंकर ट्रांसपोर्ट कम्पनी नकली 26 नंबर फॉर्म व ऍम फॉर्म भरकर दे रहा था ये क्रेशर से भरी रेत बजरी भरकर लाई गयी गाडियों के बिलों से कॉपी करकर यमुना नदी से अवैध खनन करकर लाई गयी गाडियों को मोटी रकम लेकर दिए जाते थे व रात के समय काफी संख्या में गाडियों को ये बिल देकर मोटी कमाई की जा रही थी | ये फॉर्म एक अन्य दुकान पर कटे बिलों के नंबर के कॉपी होते थे | पुलिस ने मोके से कंप्यूटर , प्रिंटर व अन्य दस्तावेज जप्त कर लिए थे | व दुकान पर ताला लगा कर चाबी अपने कब्जे में ले ली थी | पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई खुलासा नहीं किया है |