पांवटा साहिब : राजनीतिक इशारो पर पानी के बोरो में आईपीएच विभाग कर रहा गोरखधंधा |

(जसवीर सिंह हंस ) अधिकारियो के आदेशो की धज्जिया उड़ाते हुए बारिश के मोसम मे भी शहर के आईपीएच विभाग में बैठे अधिकारी आने वाले विधानसभा चुनावो से पहले ही पानी के बोर करने में लगे हुए है  | पिछले पांच सालो से लोगो को प्यासा रखकर अब शायद नेता भी बोर के नाम पर वोट इकठा करना चाहते है | वही काम की कमी के कारण ठेकेदार भी जनता के पैसो से सरकारी बोर कर मोटी कमाई कर रहे है |

You may also likePosts

पहला मामला बद्री पुर पंचायत की जिस कॉलोनी में पहले भी करीब 8 घरो के लिए एक बोर था उससे कुछ कदमो की दुरी पर ही एक और पानी का बोर  करवा दिया गया है यहाँ भी पंचायत प्रधान की मिलीभगत से ही ये संभव हुआ है  | यहि हाल बद्री नगर के वार्ड नंबर 3 में भी हुआ वार्ड मेम्बर ने रण सिंह कॉलोनी में जहा पिछले वर्ष भी पानी का बोर हुआ था अपने चहेतों को खुश करने के लिए कुछ कदमो पर ही दूसरा बोर करवा दिया जिसपर भारी विवाद भी हुआ था व मशीन भी हटवा दी गयी थी परन्तु जुगाड़ लगाकर किसी तरह काम पूरा करवा दिया गया | वही नगर परिषद दवारा पास किये गये पानी के बोर में भी पार्षद अपने चहेतों को खुश करने व वोट बैंक के नाम पर काम करवाने के आरोप भी लग रहे है  | गोरतलब है कि ये बोर भी आईपीएच विभाग के दवारा ही हो रहे है | व यदि पूरी जाँच हो तो ऐसी लापरवाही के कई मामले सामने आ सकते है |

वही इस मामले में पांवटा साहिब आईपीएच विभाग के अधिकारियो से बात की गयी तो जाँच के बात कही गयी परन्तु जब सेटिंग है तो क्यों जाँच होगी फिर और किसकी जाँच होगी  | वही नाहन आईपीएच विभाग के आला अधिकारी SE से बात की गयी तो लिखित में आदेश की बात हुई परन्तु न कोई कारेवाही हुई न जाँच | बही जनता के पैसो से बोर तो हो रहे है पर आम जनता को ही पानी नहीं नसीब हो रहा है |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!