(जसवीर सिंह हंस ) चोर चाहे कितना भही शातिर क्यों न हो पुलिस व कानून के हाथ उसतक पहुच ही जाते है | पुलिस ने बद्री नगर चौंक में सैनी मोबाइल स्टोर में लाखो रुपए के मोबाइल चोरी के मामले में दो चोरो को गिरफ्तार कर लिया है व चोरी किये गये दो मोबाइल भी बरामद कर लिए गये है इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल है जिनको पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है |
रोपी उतर प्रदेश के शामली के रहने वाले है व मुख्य आरोपी राहुल पांवटा साहिब की एक फैक्ट्री में काम करता है | आरोपी राहुल को पांवटा साहिब से गिरफ्तार किया गया जबकि आरोपी संदीप को सोलन से गिरफ्तार किया गया है पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रात को करीब दो बजे इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था |आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहा से उनको 28 तारीख तक के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है | इस मामले में चोरो को पकड़ने में हेड कांस्टेबल विकास कल्याण व कांस्टेबल संजय कुमार ने बहुत बेहतरीन काम किया है |
करीब एक महीने पहले पांवटा साहिब के सबसे सुरक्षित और व्यस्त चौंक बद्री नगर में एक मोबाइल दुकान पर बदमाशो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । बदमाशो ने दुकान से लाखो रुपए के मोबाइल उड़ा लिए और फरार हो गये थे । पांवटा साहिब में सब से व्यस्त चौंक जो की देर रात तक व्यस्त रहता है पर बदमाशो ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बुरी तरह से चौंका दिया था ।
हालाँकि इस चोरी को अंजाम देने के लिए बदमाशो ने बिजली विभाग के गेट से घुस कर दुकान के पीछे पहूंचे जिसके बाद उन्होंने सैनी मोबाइल शॉप की दुकान को निशाना बनाते हुए दीवार में एक फुट के लगभग सुराग कर दिया था जिसका इस्तेमाल करते हुए उन्होंने लाखो रुपये के मोबाइल व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया । इस दौरान बदमाशो ने डमी मोबाइल भी नही छोड़े उन्हें भी बदमाश असली मोबाइल समझ कर ले गये थे । इतनी बड़ी चोरी की वारदात का सुराख़ पुलिस को मिला व पुलिस ने चोरो को पकड़ लिया है | मामले की पुष्टि एस एच् ओ देवानंद गुलेरिया ने की है |