(जसवीर सिंह हंस ) चेन्नई पुलिस की पुलिस ने 2015 में 50 किलो ब्राउन शुगर के एक केस में भगोड़े को आज सुबह धर दबोचा | आज सुबह अपराधी को अपने साथ ले गयी है | अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 50 किलो ब्राउन शुगर को कीमत 100 करोड से ज्यादा है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से देहरादून के रहने वाले हरप्रीत सिंह पुत्र मनमोहन सिंह निवासी बाता पुल ने 2015 में पानीपत से अपने ट्रक में माल लोड किया था जिसमे हरियाणा व पंजाब के कुछ लोगो ने भरा था इस मामले में केवल ड्राईवर होने व मुख्य आरोपी न होने के कारण हरप्रीत जमानत पर रिहा हो गया था व कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था जिसके बाद उसको वांटेड घोषित किया गया था | इस बारे में SHO देवानंद गुलेरिया ने बताया कि स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा गया है जिसे चेन्नई पुलिस अपने साथ ले गयी है |