15 सितंबर तक सीवरेज कनेक्टिविटी के निर्देश ।
( विजय ठाकुर )दून विधायक राम कुमार चौधरी ने आईपीएच, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद बद्दी व बद्दी इंफ्रास्टक्चर के अधिकारियों से बैठक कर सीवरेज के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए। विधायक ने कहा कि 15 सितंबर तक पाईप लाईन बिछाने के काम को पूरा करने के साथ साथ घरों को सीवरेज से कनेक्ट किया जाए। सीवरेज के काम में आ रही देरी के कारण सडक़ों की हालत खस्ता है। जब तक सीवरेज का काम पूरा नहीं हो पाता तब तक सडक़ों की मर मत संभव नहीं हैं।
जिस पर विधायक ने आईपीएच, नगर परिषद बद्दी को सीवरेज के काम में तेजी लाने तथा काम को 15 सिंतबर तक पूरा करने के स त निर्देश जारी किए। वहीं दून विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से दून की मौजूदा सडक़ों की हालत का जायजा लिया। विधायक ने कहा कि बरसात का मौसम साफ होते ही सर्वप्रथम बद्दी की लाईफ लाईन कहे जाने वाले साईं रोड़ को दुरूस्त किया जाए। इसके अलावा बरोटीवाला मार्ग व अन्य संपर्क मार्गों की दशा में सुधार किया जाए।
विधायक ने बैठक में नगर परिषद व आईपीएच को काम में देरी के लिए फटकार भी लगाई। विधायक ने कहा कि सीवरेज के काम में बरती गई अनियमितताओं के कारण बद्दी की कई सडक़ों की हालत बदतर हो गई है। राम ने बद्दी इंफ्रास्टक्चर के अधिकारियों से भी ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बिछाई जाने वाली पाईप लाईन की स्थिति का जायजा लिया।
विधायक ने कहा कि विकास कार्यों में कोताही कतेई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उन्होंने विभिन्न विभागों के अधीन चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। दून विधायक ने कहा कि बीबीएन के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। चुनावों से पहले सभी विकास कार्यों को पूरा करके अमलीजामा पहनाया जाएगा। बैठक में लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद को क्षेत्र की सडक़ों की मर मत के स त निर्देश जारी किए गए।
बैठक में एक्सईएन आईपीएच विजय डढवालिया, आईपीएच के एसडीओ मनीष शर्मा, नगर परिषद बद्दी के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर, बद्दी इंफ्रास्टक्चर के सीईओ, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एनके पुरी, सिटी कांग्रेस अध्यक्ष संजीव कुमार संजू मौजूद रहे।