शर्मा आरडी. माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं वाधवानी फांउडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्यस्तरीय वर्ल्ड यूथ स्किल डे कार्यक्रम में सिरमौर के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तीसरे स्थान पर रही सिरमौर की टीम को अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ एजेवी प्रसाद ने ट्राफी व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। शिमला के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग अलग स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया।
सराहां के रितिकए दीपिका व शुभम ने किया बेहतर प्रदर्शन
जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व कर रही सराहां वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के छात्रों शुभम शर्माए रितिक भारद्वाज व दीपिका ठाकुर की टीम ने श्हुनर की उड़ानश् एकांकी प्रस्तुतकर सभी को लोटपोट कर दिया। प्रतिभागी सिक्योरिटी विषय के छात्र हैं। एकांकी का निर्देशन सिक्योरिटी प्रशिक्षक विजेंदर राणा ने किया। सिरमौर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एचआर शर्मा ने बताया कि आयोजन की अन्य गतिविधियों में भी सिरमौर के बच्चों ने बेहतर परदर्शन पर जिले जा नाम रोशन किया। सोमवार को स्कूल पहुंचे छात्रों का जोरदार स्वागत किया।