शिमला नगर निगम में कांग्रेस व भाजपा में कांटे की टक्कर चल रही है। इसी बीच एमसी की सरदारी के लिए जोड़ तोड़ का सिलसिला शुरू हो गया है। दोनों ही दल गद्दी के लिए जरूरी दो तिहाई बहुमत जुटाने में जूट गए हैं। लगभग बराबरी पर चल रहे दोनों दलो ने निर्दलीयों को अपने पीले में खींचने की कवायद तेज कर दी है।
वार्ड 22 से निर्दलीय जीती शारदा चौहान को कांग्रेस अपने पाले में लाने में सफल रही इससे कांग्रेस ने शिमला नगर निगम में बढ़त बना ली है। अभी तक कांग्रेस 12 जबकि बीजेपी 17 सीटें जीत कर पहले नम्बर पर आ गई है जबकि 4 पर निर्दलीय व 1 सीट सी पी ई एम को मिल पाई है। वहीं कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली रचना चुनाव जीत गई हैं अब देखना है कि वह घर वापसी करती हैं या फिर कमल का साथ देती हैं।