एमसी चुनाव के लिए हुए मतदान की गणना पूरी हो गई है। अंतिम परिणाम में बीजेपी के खाते में 17, कांग्रेस 12 और 4 सीटों पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है। उधर माकपा को केवल एक ही सीट से संतोष करना पड़ा। निर्द्लिये में भी भजपा समर्थक माने जा रहे है इसलिए भाजपा सरकार बनाने की और बढ़ चुकी है | आने वाले विधानसभा चुनावो में ये हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की और खतरे की घंटी है |व इस जीत से भाजपा गदगद नजर आ रही है |
यहां देखें…किस वार्ड से कौन जीता
वार्ड नं-1 भराड़ी से कांग्रेस समर्थित तनुजा चौधरी 10 मतों जीती।
वार्ड नं-2 रूल्दुभट्टा से बीजेपी समर्थित संजीव ठाकुर 470 मतों से जीते
वार्ड नं-3 कैथू से बीजेपी समर्थित सुनील धर 21 वोटों से जीते
वार्ड नं-4 अनाडेल से बीजेपी समर्थित कुसुम सदरेट ने जीत दर्ज की
वार्ड नं-5 समरहिल से माकपा समर्थित शैली शर्मा 249 मतों से जीती।
वार्ड नं-6 टूटू से बीजेपी समर्थित विवेक शर्मा 97 मतों से जीते।
वार्ड नं-7 मझयाठ से कांग्रेस समर्थित दिवाकर शर्मा 53 मतों से जीते।
वॉर्ड-8 बालूगंज से बीजेपी समर्थित किरण बावा ने 412 मतों से जीत हासिल की
वार्ड नं-9 कच्ची घाटी से निर्दलीय संजय परमार 272 मतों से जीते
वार्ड नं-10 टूटीकंडी से कांग्रेस समर्थित आनंद कौशल 325 मतों से जीते।
वार्ड नं-11 नाभा से कांग्रेस समर्थित सिम्मी नंदा 16 मतों से जीतीं।
वार्ड नं-12 फागली से बीजेपी समर्थित जगजीत सिंह बग्गा 326 मतों से जीते।
वार्ड नं-13 कृष्णा नगर से बीजेपी समर्थित बिट्टू कुमार 285 मतों से विजयी।
वार्ड नं-14 रामबाजार से कांग्रेस समर्थित सुषमा कुठियाला 65 मतों से विजयी।
वार्ड नं-15 लोअर बाजार से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह ने जीत दर्ज की
वॉर्ड-16 जाखू से कांग्रेस समर्थित अर्चना धवन ने 16 वोटों से जीत की हासिल की।
वार्ड नं-17 वैनमोर से बीजेपी समर्थित किमी सूद जीती।
वार्ड नं-18 इंजन घर से बीजेपी समर्थित आरती चौहान ने जीत हासिल की।
वार्ड नं-19 इंजन घर से बीजेपी समर्थित सत्या कौंडल 122 मतों से जीती।
वार्ड नं- 20 अप्पर ढली से बीजेपी समर्थित कमलेश मेहता 305 मतों से जीती।
वार्ड नं-21 लोअर ढली से बीजेपी समर्थित शैलेंद्र चौहान 88 मतों से जीते
वार्ड नं- 22 शांति विहार से निर्दलीय शारदा चौहान तीन मतों से जीती।
वार्ड नं-23 से भट्टा कुफर से कांग्रेस समर्थित रीटा ठाकुर 452 मतों से जीती
वार्ड नं-24 सांगटी से कांग्रेस समर्थित मीरा शर्मा जीती
वार्ड नं-25 मलयाणा से कांग्रेस समर्थित कुलदीप ठाकुर 24 मतों से जीते।
वार्ड नं-26 पंथाघाटी से निर्दलीय राकेश कुमार 47 वोटों से जीते।
वार्ड नं-27 कसुम्पटी से कांग्रेस समर्थित राकेश चौहान जीते।
वार्ड नं-28 छोटा शिमला से बीजेपी की विदूषी ने जीत हासिल की
वार्ड नं-29 विकास नगर से निर्दलीय रचना ने जीत हासिल की
वार्ड नं-30 कंगनाधार से बीजेपी समर्थित रेणू चौहान जीती।
वार्ड नं-31 पटियोग से बीजेपी समर्थित आशा ने जीत हासिल की।
वार्ड नं-32 न्यू शिमला से कांग्रेस समर्थित कुसुम जीतीं।
वार्ड नं-33 खलीणी से बीजेपी समर्थित पूर्ण मल जीते
वार्ड नं-34 कलनोग से बीजेपी समर्थित बृजबाला सूद जीतीं।