Khabron wala
शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। चिड़गांव थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, लेकिन मामला तब और गंभीर हो गया जब उसका शव दोस्त के घर के बजाय करीब 9 किलोमीटर दूर सुनसान स्थान पर बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार युवक अपने एक दोस्त के घर गया हुआ था, जहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। आरोप है कि घटना के बाद दोस्त ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बजाय युवक के शव को घर से बाहर ले जाकर दूर एक स्थान पर छोड़ दिया गया।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत चिट्टा यानी हेरोइन की ओवरडोज के कारण हुई हो सकती है। हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोस्त की भूमिका को लेकर गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि युवक नशे की चपेट में कैसे आया और घटना के बाद सूचना छिपाने के पीछे क्या वजह थी।
इस घटना ने एक बार फिर हिमाचल में बढ़ते नशे के खतरे और युवाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।












