आखिर सिविल अस्पताल सराहां में ये चल क्या रहा है
अव्यवस्था को लेकर सुर्खियां बटोर रहा सिरमौर जिला का सराहां सिविल अस्पताल अब मरीजों को बाहर की दवाइयों लिखने को लेकर विवादों में आ गया है। मामला गुरूवार का है जब अपनी 10 माह की बच्ची को लेकर अस्पताल आई एक मां को डॉक्टर ने सभी दवाइयां बाहर से लेने पर विवश कर दिया। बच्चे को लिखी गई 5 तरह की दवाइयों में से एक भी उसे अस्पताल से नहीं दी गई। ज्ञात रहे कि जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत सरकार एक वर्ष तक मां व बच्चे को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ़्त प्रदान करने का दावा करती है जिसकी जमीनी हकीकत यह है। इस अस्पताल का यह पहला मामला नहीं है जब मरीजों के साथ इस तरह का बर्ताव होता है। आमतौर पर मरीजों को बाजार से दवाइयां लिख दी जाती हैं।
अस्पताल प्रशासन के दुर्व्यवहार व इस तरह की घटनाओं से परेशान स्थानीय लोगों ने सीएम को शिकायत पत्र भैजकर जांच की मांग उठाई थी जिस पर संयुक्त निदेशक ने अस्पताल में छापेमारी कर अव्यवस्था को उजागर किया था। उस पर भी अभी तक विभाग ने कोई प्रभावी कदम न उठाकर केवल मात्र जवाब तलबी रस्म निभाई। ओर अब वही डॉक्टर इस तरह की अजीबोगरीब घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं। बाहर से दवाइयों के फैशन से सीएमओ को पहले ही अवगत करवाया गया था जिस पर उन्होंने कहा था कि अस्पतालों में सभी जरूरी दवाइयां हर समय उपलब्ध हैं यदि कभी खत्म हो भी जाती हैं तो उन्हें बाहर से खरीदकर मरीजों को दिया जाना चाहिए।
वह अभी एक मीटिंग में हैं मीटिंग खत्म होने पर बात करेंगे. सीएमओ डॉ संजय शर्मा जिला सिरमौर।