घण्डूरी में बनेगी प्रदेश की सबसे बड़ी लसुहन मण्डी
नाहन 2lमुख्य संसदीय सचिव लोक निर्माण विनय कुमार ने कहा है कि सिरमौर जिला में टमाटर, लसुहन, अदरक इत्यादि पर आधारित उद्योग लगाने के लिए मामला सरकार के साथ प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा ताकि जिला के किसानों को अपने उत्पाद के उचित दाम मिल सके । उन्होने कहा कि जिला टमाटर लसुहन, अदरक इत्यादि नकदी फसलों की काफी पैदावार होती है जिसके दृष्टि में खाद्य संसाधन यूनिट स्थापित करने की आवश्यकता है जिसके लिए भरपूर प्रयास किए जाएगें।
श्री विनय कुमार आज जिला की ग्राम पंचायत बनेठी के गाांव बनाह में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होने जानकारी दी कि नौहराधार के घण्डूरी में शीघ्र ही प्रदेश की सबसे बड़ी लसुहन मण्डी निर्मित की जाएगी जिसके लिए स्थानीय लोगों द्वारा 15 बीघा भूमि दान में दी गई है।उन्होने कहा कि सिरमौर जिला के नौहराधार-हरिपुरधार-संगड़ाह क्षेत्र में लसुहन की सर्वाधिक खेती की जाती है परन्तु विपणन की उचित व्यवस्था न होने पर किसानों को काफी परेशानी पेश आती है । उन्होने कहा कि किसानों की मांग पर प्रदेश सरकार द्वारा इस क्षेत्र में लसुहन मण्डी खोलने का निर्णय लिया गया । उन्होने जानकारी दी कि सिरमौर जिला में 12 सौ हैक्टेयर भूमि पर लगभग 30 हजार टन लसुहन का उत्पादन होता है । उन्होने लसुहन मण्डी के लिए भूमि दान करने के लिए घण्डूरी निवासी बहादुर सिंह, दुर्गा सिंह, बलदेव सिंह, विजय सिंह, सोहन सिंह, भागचंद इत्यादि लोगों का आभार व्यक्त किया ।
श्री विनय कुमार ने कहा कि विकास एक निरन्तर प्रक्रिया है और रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा भरपूर प्रयास किए गए है ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाऐं घर द्वार पर उपलब्ध हो सके । उन्होने कहा कि रेणुका निर्वाचन की सभी पंचायते सड़क सुविधा से जुड़ चुकी है और अब जिन गांव में सड़क सुविधा नहीं है ऐसे गांव को जोड़ने को प्राथमिकता दी जा रही है । उन्होने कहा कि सड़कों के विस्तारीकरण से किसानों को अपने उत्पाद मण्डियों तक पहूंचाने में सुविधा मिली है जिससे लोगों के समाजिक एवं आर्थिक जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिला है ।