( जसवीर सिंह हंस ) रेणुका थाना के पुलिस कर्मियों सहित जनता से बदसलूकी करने वाले मनीष चौहान को सस्पैंड कर दिया गया है | डिपार्टमेंट ने उनके खिलाफ कड़ी कारेवाही की है व उनको लाइन में इर होने के लिए कह दिया गया है | व राजगढ़ की DSP मीनाक्षी को मामले की व SHO मनीष चौहान के खिलाफ जाँच सोपी गयी है |
मिली जानकारी के अनुसार बीते कल रेणुका थाना के 19 पुलिस कर्मियों ने SP को एक लिखित शिकायत सोंपी थी जिसमे SHO मनीष चौहान द्वारा पुलिस कर्मियों के मानसिक उत्पीड़न की बात की गयी थी | वही परसों रेणुका से मितर सिंह तोमर के नेत्रत्व में एक समूह भी ASP मोनिका से मिला था जिसने रेणुका SHO मनीष चौहान दवारा जनता को परेशान करने की शिकायत की थी | जिसके बाद आज SP सिरमौर ने रेणुका के SHO मनीष चौहान को सस्पैंड कर दिया है |
चन्द रोज पहले ही पांवटा साहिब से मनीष चौहान को श्री रेणुका जी थाना भेजा गया था । दरअसल पांवटा थाना में धोखाधड़ी के एक मामले में उद्योगपति से पुलिस के दुव्र्यवहार को लेकर एसएचओ की शिकायत एसपी सौम्या सांबशिवन से की गई थी। इस मामले में उद्योगपति राम लाल आरोपी नहीं थे। बाजवूद इसके पुलिस ने सख्ती दिखाई। इस कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जो देहरादून में उपचाराधीन हुए थे । इस मामले के भी जाँच चल रही है | वही SHO मनीष चौहान पर पत्रकारों से बदसलूकी के आरोप भी लगे थे जिसमे जाँच चल रही है |
इस शिकायत पर एसपी ने जांच के आदेश दिए थे। सूत्रों के मुताबिक जांच में यह पाया गया है कि एसएचओ को व्यवहार पूछताछ के दौरान ठीक नहीं था। एसपी ने साफ लहजे में यह कहा था कि पुलिस भी दोषी पाई जाती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दरअसल तबदील किए गए एसएचओ करीब तीन माह पहले अपनी पोस्टिंग पांवटा साहिब करवाने में कामयाब रहे थे। एसपी सौम्या सांबशिवन ने मामले की पुष्टि की पुष्टि की है ।