शर्मा आरडी- मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि यदि 10 दिन पहले उनके पास नारग डिग्री कॉलेज की मांग आती तो राजगढ़ के पझौता के साथ ही नारग डिग्री कॉलेज की भी अधिसूचना जारी हो जाती लेकिन मुझे काफी देरी से यह मांग आज मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब आचार संहिता लगने वेस्ली है इसलिए वह कॉलेज की घोषणा नहीं करेंगे। क्योंकि अब केबिनेट की बैठक नहीं होनी है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य केबिनेट की मंजूरी के बिना नहीं हो सकता फिर भी यदि मुझे समय मिला तो इस पर अवश्य विचार किया जाएगा।
देर सांय पच्छाद के नारग में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर बाहरी व्यक्ति का मुद्दा उठाया। बिंदल का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि आगे से सिरमौर के लोग ऐसी गलती नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने गंगूराम मुसाफ़िर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिरमौर से उनका विशेष लगाव रहा है लेकिन यहां के लोगों ने बाहर के लोगों को जिताकर बड़ी गलती की है। उन्होंने सिविल हस्पताल सराहां के नए भवन का ऑनलाईन लोकार्पण किया साथ ही मडीघाट-सुल्तानपुर, चन्डोग-घिरड सन्दरोल सड़क को पक्का करने, मडीघाट सीसे स्कूल भवन, टिक्कर सेर भराल पेयजल योजना सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया। इससे पहले मुसाफ़िर ने जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर बाबा हरदीप, समेत कई नेता मौजूद थे।