(जसवीर सिंह हंस ) जिस नार्मल डिलीवरी को करवाने ने बड़े से बड़े डॉक्टर के भी पसीने छुट जाते है वही डिलीवरी 108 एबुलेंस के कर्मचारी ऐसे करा देते है जैसे ये सब समान्य काम हो | कल रात भी पारलो गांव की वर्निता पत्नी अनिल ने कल रात 108 एबुलेंस में बेटी को जन्म दिया।
जब शिलाई से महिला को पांवटा साहिब के सिविल हॉस्पिटल लिए रेफेर किया गया परन्तु रास्ते में ही महिला को बेहोशी आने लगी व उसको I.V. लगाकर होश में लाया गया परन्तु बच्चा उल्टा था व पहले नाल बच्चे की गर्दन की चारो लिपटी हुई थी व बच्चे का सिर भी काफी बड़ा था परन्तु 108 एबुलेंस कर्मियों ने जच्चा व बच्चा की जिन्दगी बचाने के लिए इस डिलीवरी को करवाने का फेसला किया व 2.300 ग्राम की लड़की पैदा हुई व जच्चा व बच्चा पांवटा साहिब के सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है |
ईएमटी ओम प्रकाश व पायलट पुष्पेंद्र की बदौलत ये संभव हो पाया क्योंकि प्रसूति में 108 एबुलेंस के इन कर्मियों का ही मुख्य योगदान रहा। सिरमौर में 108 एबुलेंस सेवा बेहतरीन कार्य कर रही है। खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए जीवनदायिनी भूमिका में है।