हड़ताल पर डटे 108 और 102 एम्बुलेंस पायलटों के खिलाफ मामला दर्ज

पांच दिनों से हड़ताल पर डटे 108 और 102 एम्बुलेंस पायलटों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर पुलिस थानों में चार दर्जन से अधिक कर्मियों पर एम्बुलेंस की चाबियां न थमाने पर केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सीएमओ डॉ संजय शर्मा ने डीसी सिरमौर के दिशानिर्देशों के अनुसार पुलिस को इसकी लिखित शिकायत सौंपी है। बताया जा रहा है कि वीरवार शाम तक भी हड़ताली एम्बुलेन्स पायलटों ने संबंधित स्वास्थ्य खंडों के बीएमओ को चाबियां हैंडओवर नही की थी। लिहाजा, विभाग की ओर से एम्सा अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें कि डीसी सिरमौर ललित जैन ने वीरवार को जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा-108 और 102 की हड़ताल को मध्यनजर रखते हुए जिला में हिमाचल प्रदेश आवश्यक सेवाऐं अधिनियम 1973 (एस्मा )को लागू कर दिया गया है। इसके तहत राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के पायलट और ईएमटी द्वारा किए जाने वाले आन्दोलन व जलूस निकालने इत्यादि पर पाबंदी लगा दी गई । कानून की अवहेलना करने पर राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के पायलट और ईएमटी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी । इसको लेकर विभाग की ओर से पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। मामले की पुष्टि एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!