( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर जिले में 108 आपातकालीन वाहन सेवा गर्ववती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. बीती रात दो अलग अलग स्थानों पर 108 में तीन बच्चों की किलकारियां गूंजी है जिसमे जुड़वाँ बच्चे भी शामिल है. दोनों ही मामलों में असहनीय प्रसव पीड़ा से कराह रही प्रसूता के गर्भस्थ शिशु ने इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (इएमटी) के वात्सल्य में जन्म लिया है ।
पहले मामले में जिला सिरमौर की शिलाई तहसील के गाँव धार की मीना देवी के लिए 108 एंबुलेंस सेवा वाहन वरदान साबित हुई है और 108 में उसकी गोद में दो बच्चों की किलकारियां गूंजी है. जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। जिन्हें आगामी उपचार के लिए पांवटा अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार जारी है। जानकारी अनुसार 108 एंबुलेंस सेवा वाहन को रात 4 बजकर 01 मिनट पर महिला मीना (24) पत्नि दिनेश कुमार ने तबीयत खराब होने संबंधित कॉल किया । जिस पर 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी विक्रम व पायलट अरुण बिना समय गंवायें महज 12 मिनट में ही मौका पर पहुंचे। महिला की हालत को देखते हुए उन्होंने वहीँ पर महिला का प्रसव करवाया और इस दौरान महिला ने दो स्वस्थ लड़कों को जन्म दिया.
विभागीय अफसरों ने एंबुलेंस कर्मी की सराहना की है ।उधर दुसरे मामला जिला सिरमौर के हरिपुरधार का है जहाँ पर एक अन्य महिला मंजुबाला पत्नी रोशन लाल का 108 में सफल प्रसव करवाया गया है. इस महिला ने 108 में एक स्वस्थ लड़की को जन्म दिया है. महिला का प्रसव इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (इएमटी)बलबीर व् पायलट संजीव ने करवाया है.