देहरादून में 125 किलो विस्फोटक मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले में हिमाचल प्रदेश के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। त्यूणी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार से 125 किलो डायनामाइट बरामद किया। वाहन सवार लोग विस्फोटक पदार्थ के परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक त्यूणी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार को चेक किया गया तो वाहन में 5 पेटी डायनामाइट कुल वजन 125 किलो बरामद हुआ।
वाहन सवार व्यक्तियों से उक्त विस्फोटक पदार्थ को परिवहन करने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, जो दिखा नहीं पाए। जिस पर अवैध विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी पर थाना त्यूनी पर मु0अ0सं0 19/2025 धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम रिंकू, रोहित, सुनील पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार आरोपित
रिंकू पुत्र पानू राम ग्राम बलंग थाना ठियोग शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 37 वर्ष
रोहित पुत्र बिशन सिंह ग्राम रोहनाट थाना शिलाई सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 19 वर्ष
सुनील पुत्र केवल राम ग्राम सैडोली थाना कोटखाई शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष
बरामदगी विवरण
05 पेटी विस्फोटक पदार्थ ( डायनामाइट) वजन लगभग 125 किलो
02 डब्बे टोपी (Detonator)
01 रोल लाल रंग की तार
01 बंडल आसमानी रंग की बत्ती