पुलिस थाना पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0 में एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया है। फिरोज आलम निवासी गांव करोंदी डा0 मुसैल, तह0 बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को बातामंडी (पांवटा साहिब) में 1396 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस सन्दर्भ में पुलिस थाना पंवटा साहिब में दिनांक 29/01/2026 को धारा 22-61-85 ND&PS ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा आरोपीगण का माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है।











