*15 दिनों में सड़कें ठीक न हुई तो जनता उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगीः डा. बिन्दल*

नाहन क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा को लेकर भाजपा ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

Khabron wala 

आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा के विरोध में औद्योगिक क्षेत्र मोगीनंद में एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया और सड़कों की खराब हालत पर अपना विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने किया। इस प्रदर्शन में विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय लोग, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि सड़कों को पहाड़ों की भाग्य रेखायें कहा जाता है, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार के निकम्मेपन के कारण इन भाग्य रेखाओं की हालत अत्यंत खस्ता है। ऐसा लगता है कि हिमाचल की भाग्य रेखओं का स्थान गढडो ने ले लिया है।

*15 दिनों में सड़कें ठीक न हुई तो होगा उग्र आंदोलन*

डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत अत्यंत खस्ता है, हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है जबकि सरकार और स्थानीय विधायक चुप बैठे हुए हैं। उच्च मार्ग सहित ग्रामीण सड़कों की हालत चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि यदि आगामी 15 दिनों के भीतर नाहन क्षेत्र की सड़कों की हालत नहीं सुधारी गई तो जनता को उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

*सड़कों में पड़े गडढों में भरी जा रही है मिटटी*

डा. बिन्दल ने कहा कि खेदनजक है कि आज नाहन विधानसभा क्षेत्र एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जहां पिछले एक साल से सड़कों में बड़े-बड़े गडढे पड़े हैं और गडढों में मिटटी डालकर खाना पूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों में पड़े गढडों में मिटटी डलने के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। बरसात के दिनों में गडढों की यह मिटटी दलदल और कीचड़ बन जाती थी और अब बरसात के बाद चारों ओर धूल ही धूल हो रही है।

*प्रदेश की निकम्मी सरकार जनता की समस्या के प्रति आंखे मूंदे है*

डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि सड़कों के किनारे रहने वालों लोगों की जिंदगी बरबाद हो गई है और नियमित रूप से वाहन में सफर करने वाले लोगों की हालत भी खस्ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की निकम्मी सरकार और सरकार के प्रतिनिधि जनता की समस्या के प्रति आंखे मूंदे बैठे हैं। उन्होंने सवाल किया है कि क्या यहां से नियमित गुजरने वाले कांग्रेस नेताओं को यहां सड़कों में पड़े गड्ढे दिखाई नहीं देते। उनकी चुप्पी का मतलब साफ है, उन्हें आम जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है।

*प्रदर्शन में उपस्थित रहे*

भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भाजपा प्रदेश एससी मोर्चा अध्यक्ष मनीष चौहान, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि के अलावा यशपाल शर्मा, सुलेमान, इस्लाम, राजीव चौधरी, संदीपक तोमर, कमल शर्मा, रतन चौधरी, रामचंद्र, डा. मित्तल, रमन भारद्वाज, नितिन गोयल, अंकुर राणा, पुष्पा रानी, हंसराज आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश में सब ओर सड़कों की दुर्दशा को लेकर एक सांकेतिक प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी नाहन, माता त्रिलोकपुर मण्डल ने किया। काला आम में हुए इस प्रदर्शन में सामान्य समाज उमड़कर आया जिसने सड़कों की दुर्दशा को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर बोलते हुए डाॅ राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का जनमानस सड़कों की दुर्दशा को लेकर त्रस्त है। लगभग सभी स्थानों पर सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है, यह पहचान पाना कठिन है। विगत 3 वर्षों में जो सड़कें पक्की थी वो कच्ची हो गई और जो कच्ची थी वो गिर पड़ गई।

डाॅ बिन्दल ने कहा कि सड़कों का आलम यह है कि एक घंटे के सफर में 4-4 घंटे लग रहे हैं। केन्द्र की नरेन्द्र भाई मोदी सरकार सड़कों के निर्माण के लिए, रखरखाव के लिए हजारों करोड़ रूपए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दे रही है। उसके बावजूद सामान्य व्यक्ति का जीवन सड़कों की दुर्दशा से अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बरसात में जो ग्रामीण सड़कें बंद हो गई थी वो खुलने का नाम नहीं ले रही है, बसों के सैंकड़ो रूट इसी कारण बंद पड़े हैं कि सड़क जगह-जगह से गिरी हुई है और जनता को दुखों, तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी सड़कों की स्थिति भी कमोपेश ऐसी ही हैं जहां लगातार पिछले 6 महीने से सरकार गड्ढो में मिट्टी डालकर काम चला रही है। बरसात में जो मिट्टी दलदल में तबदील हो गई और सूखे मौसम में धूल बनकर लोगों के घरो में डेरा जमा रही है।

डाॅ बिन्दल ने आरोप लगाया कि सड़कों को साफ करने में, खुलवाने में मुरम्मत करने में भी भाई-भतीजावाद चला हुआ है जिसके कारण केवल एक ही पार्टी के लोगों को थोड़ी बहुत राहत दी जा रही है। उन्होनें कहा कि यह प्रदर्शन मात्र सांकेतिक था और यह घोषणा की गई कि यदि 15 दिनो में सड़कों की मुरम्मत नहीं की गई तो बड़े स्तर पर धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!