Khabron wala
संजौली थाना क्षेत्र के तहत 18 वर्षीय एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि युवक ने 23 नवम्बर को जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिस पर उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां पर उसे उपचार दिया जा रहा था, लेकिन सोमवार की रात्रि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया और बिसरा जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है, ताकि मृत्यु व जहरीले पदार्थ की पहचान हो सके।
जानकारी के अनुसार संजौली थाना पुलिस को सोमवार रात्रि को अस्पताल से सूचना मिली कि यहां एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया। यहां परिजनों से पूछताछ में पता चला कि युवक ने 23 नवम्बर को जहरीला पदार्थ निगल लिया था और वह मानसिक रूप से ठीक भी नहीं था। जहरीला पदार्थ निगलने के उपरांत उसे अस्पताल लाया गया, जहां वह उपचाराधीन था।
मृतक की पहचान आर्यन गुप्ता (18) पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से यूपी का रहने वाला है और यहां पर उसका परिवार संजौली में एलआईसी बिल्डिंग के साथ ही किराए के मकान में रहता था। सूत्र बताते हैं कि उसने चूहे मारने की दवा पी ली थी और जहरीला पदार्थ निगलने की बात उसने परिजनों को भी बताई थी।
थाना प्रभारी संजौली ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर बिसरा फोरैंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि मृत्यु के असल कारणों की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।










